आईसीसी विश्व टी-20 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया

afganistan-team

अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व टी-20 के मैच में वेस्टइंडीज को छह रन से हराकर उलटफेर किया.वेस्टइंडीज को 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी लेकिन ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (26 रन पर दो विकेट) के इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने जिससे टीम आठ विकेट पर 118 रन ही बना सकी.नबी की पहली दो गेंद पर रन नहीं बना जबकि तीसरी गेंद को कालरेस ब्रेथवेट (आठ गेंद में 13 रन, दो छक्के) हवा में खेल गए और नजीबुल्लाह ने बाउंड्री पर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका. अंतिम तीन गेंदों पर भी तीन रन बने जिससे अफगानिस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत किया.

 लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर आमिर हमजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर एक विकेट चटकाया. वेस्ट इंडीज की टीम हालांकि पहले ही तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और उसकी यह पहली हार है. क्वालीफायर के जरिये मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले अफगानिस्तान ने पहली बार शीर्ष आठ में शामिल किसी टीम को हराया है.

इससे पहले लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन और आंद्रे रसेल ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया.अफगानिस्तान के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नजीबुल्लाह ने 40 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने भी 22 गेंद में 24 रन बनाए.

इन दोनों के अलावा कप्तान असगर स्टेनिकजई ही दोहरे अंक तक पहुंच गए जिन्होंने 16 रन बनाए.वेस्ट इंडीज की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के कारण क्रिस गेल के बिना उतरी थी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.अफगानिस्तान ने दो स्पिनरों से गेंदबाजी आक्र मण की शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज जानसन चाल्र्स ने नबी पर पारी के दूसरे ओवर में दो छक्के जड़े लेकिन पदार्पण कर रहे एविन लुईस खाता खोले बिना ही हमजा की गेंद पर पैवेलियन लौट गए.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *