लखनऊ में एक छात्र अधमरी हालत में अस्पताल भर्ती किया गया

लखनऊ में भी एक छात्र अधमरी हालत में बरामद हुआ है. खून से लथपथ छात्र को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.यह घटना लखनऊ के अलीगंज इलाके में मौजूद ब्राइट लैंड कॉलेज की है. जहां स्कूल परिसर में ही एक छात्र को चाकू से गोद दिया गया.

गंभीर से रूप से घायल छात्र को कॉलेज प्रशासन ने गुपचुप तरीके से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.इस घटना से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया.बताया जा रहा है कि छात्र को स्कूल में ही चाकू मारे गए. इस मामले में 7वीं कक्षा की छात्रा पर चाकू मारने का आरोप सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक इस संदिग्ध मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव बनवाया जा रहा है.हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकरकॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब कर ली.

हालांकि अभी कॉलेज ने क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है. यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में फिलहाल अभी परिजन सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *