न्यूजीलैंड ने आखिरी मुकाबले में भारत को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ उसने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। यही नहीं, भारत का न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का सपना और पिछली 10 टी-20 सीरीज से अजेय रहने का क्रम भी टूट गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना पाई।न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच और उसके विकेटकीपर टिम सिफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मुनरो ने इस मैच में 40 गेंद में 72 रन बनाए।
सिफर्ट ने दो पारियों में 48 की औसत से 96 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार कोई सीरीज हारी है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक तीन वनडे और पांच टी-20 सीरीज खेलीं। इनमें से उसकी यह पहली हार है।
रोहित ने अपनी कप्तानी में पहली बार दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। उसके बाद श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया। फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज, श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी (टी-20), यूएई में एशिया कप (वनडे), पिछले साल नवंबर में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और पिछले महीने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती थी।
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन वह 11 रन ही बन पाया। पुरुष टीम के सीरीज हारने से कुछ घंटे पहले भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत की पुरुष और महिला टीमों ने वनडे सीरीज जीती, लेकिन टी-20 सीरीज गंवा दी।
खास यह है कि भारतीय महिला टीम को भी आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन वह 13 रन ही बना पाई थी।न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो ने टीम को शानदार शुरुआत दी। मेजबान टीम ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 66 रन बनाए थे।
मैच में कीवी बल्लेबाजों ने 28 बार (18 चौके और 10 छक्के) गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। ओपनर टिम सिफर्ट ने 25 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए।
वहीं, भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला।मेजबान टीम से मिले 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 रन के स्कोर पर ओपनर शिखर धवन (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया।
कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऑलराउंडर विजय शंकर (43) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके बाद लगातार गिरते विकेट के कारण 145 रन के स्कोर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
यहां से दिनेश कार्तिक (33 नाबाद) और क्रुणाल पंड्या (26 नाबाद) टीम को जीत के करीब लेकर गए, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर और डेरिल मिशेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।