दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उनसे तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। वनडे में ऑस्ट्रेलिया लगातार पांचवीं द्विपक्षीय सीरीज हारा है। उसे आखिरी सीरीज जीत 2017 की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 280 रन ही बना पाई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 108 गेंद में 139 रन की पारी खेली। वहीं, फॉफ डु प्लेसिस ने भी 114 गेंद में 125 रन बनाए। एडन मार्कराम ने भी 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि, इन तीनों के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल स्टॉर्क ने 57 और मार्क्स स्टोइनिस ने 70 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। जोश हेजलवुड 53 रन खर्च कर दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। एक समय 61 गेंद में उसके तीन विकेट गिर गए थे, जबकि स्कोर 39 रन ही पहुंचा था। ऐसे में शॉन मार्श और स्टोइनिस ने पारी को संभाला। दोनों ने 118 गेंद में 107 रन की साझेदारी की।
टीम का जब कुल स्कोर 146 रन था तभी स्टोइनिस 63 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्श ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 गेंद में 80 रन जोड़े। मार्श के आउट होने पर कैरी ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर 22 गेंद में 30 रन जोड़े।
कैरी के आउट होने पर मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर थोड़ा संघर्ष किया। दोनों ने 21 गेंद में 22 रन बनाए, लेकिन जीत के लिए उनका यह प्रयास नाकाफी था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए। डेविड मिलर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया।