तीसरे वनडे में इंडिया की साउथ अफ्रीका पर 124 रन से हराया

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 124 रन के बड़े अंतर से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए 303 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 40 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डुमिनी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्ट हैंड के स्पिनर कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट झटके।

फास्ट बॉलर बुमराह को भी दो विकेट मिले। भारत ने छह मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 10 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।बतौर भारतीय कप्तान कोहली का यह 12वां शतक है। इस तरह से वे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

इससे पहले सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 11 वनडे शतक लगाए थे।इससे पहले केगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में भारत को पहला झटका दिया, जब उन्होंने रोहित शर्मा को डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों झिलवाया। धवन ने इमरान ताहिर की बॉल पर चौका लगाते हुए फिफ्टी पूरी की। वे 42 बॉल तक इस मंजिल पर पहुंचे।

धवन ने 25वीं फिफ्टी बनाई। धवन और विराट ने पारी को संभाला 140 रनों की पार्टनरशिप की। विराट ने डुमिनी की बॉल पर 1 रन लेते हुए फिफ्टी पूरी की।वहीं, रहाणे 11 रन बनाकर डुमिनी की बॉल को हवा में खेल बैठे और फेहलुकवायो ने पीछे की तरफ दौड़कर शानदार कैच लपका। विराट ने डुमिनी की बॉल पर 2 रन लेकर शतक पूरा किया।

वे 119 बॉल पर 7 चौकों की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे। धोनी 10 रन बनाने के बाद ताहिर के शिकार बने।जबकि, फेहलुकवायो ने केदार जाधव (1) को चलता किया। इसके बाद विराट स्कोर को 300 के पार ले गए। भुवनेश्वर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।कोहली ने अपने अंतिम छह वनडे मैचों में चार शतक लगाए हैं।

साउथ अफ्रीका में यह उनका दूसरा शतक है।वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो शतक लगाए थे। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 160 रन रहा। वे दो बार नाबाद भी रहे।महेंद्र सिंह धोनी ने मार्करम को स्टंप करते ही वनडे में अपने 400 शिकार पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *