शिखर धवन (55) की लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी से टीम इंडिया ने निदाहास टी20 ट्राई सीरीज में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए तय 20 ओवर में 8/139 रन बनाए। उसके लिए लिटन दास ने 34 और शब्बीर रहमान ने 30 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए जयदेव उनादकट ने 3 विकेट लिए, जबकि विजय शंकर ने 2 विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 4/140 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया को पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए धवन ने 43 गेंदों पर 55 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा सुरेश रैना (28) और मनीष पांडे 27* ने भी अच्छी पारियां खेली। बांग्लादेश के लिए रूबेल हुसैन ने दो विकेट लिए।
भारतीय फील्डरों ने सातवें ओवर में खराब फील्डिंग की। विजय शंकर अपना पहला ओवर फेंकने आए। तीसरी गेंद पर लिटन दास के बल्ले का किनारा लेकर गेंद रैना के पास गई, लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया। पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन ने कैच छोड़ा।