वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित,वनडे में मिताली और टी-20 में हरमनप्रीत कप्तान

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुक्रवार को वनडे और टी-20 महिला टीम घोषित कर दी। मिताली राज को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि टी-20 की कमान हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में 1 से 20 नवंबर तक तीन वनडे और पांच टी-20 खेलने हैं।मिताली ने पिछले महीने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की।

हरमनप्रीत को वनडे में उपकप्तान बनाया गया। जबकि टी-20 में स्मृति मंधाना को उपकप्तानी दी गई। भारतीय टीम तीनों वनडे एंटिगुआ में खेलेगी, जबकि पांच टी-20 सेंट लुसिया और गयाना में होंगे।

वनडे टीम :- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया और सुषमा वर्मा।

टी-20 टीम :- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी और अरुंधति रेड्डी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *