Ab Bolega India!

मोहाली में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 खेलने उतरेगी।

इससे पहले उसे पहले दोनों मुकाबलों में जीत मिली है। टीम इंडिया पिछले एक साल से टी-20 में बेहतरीन फॉर्म में है। इस दौरान टीम ने 14 मुकाबले खेले। आठ मैच में उसे जीत मिली।

पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। इस तरह भारतीय टीम ने लगभग 62% मैच में जीत हासिल की।दोनों टीमोें के बीच सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था।

टीम इंडिया की नजर टी-20 लगातार चौथी जीत पर होगी। उसने पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हराया था। टीम इंडिया को पिछली हार इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम भी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। उसने पिछले तीन मैच में श्रीलंका को हराया था। उसे पिछली हार पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में मिली थी।

मोहाली में मैच के समय शाम को बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही रात 10 बजे के आसपास बारिश भी होगी। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

इस मैदान पर पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 184 रन है। वहीं, रन चेज में औसत स्कोर 175 रन है।

धर्मशाला में मैच से पहले कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर कहा था कि उन्हें जिम्मेदारी से खेलना होगा। गलत शॉट्स खेलने पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

पंत ने पिछले तीन मुकाबलों में 0, 4 और नाबाद 65 रन की पारी खेली है। मोहाली में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। भारत के पास ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज बाहर हैं।

पंत अगर मोहाली और बेंगलुरु में होने वाले तीसरे मैच में बेहतर खेल नहीं दिखाते हैं, उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।मोहाली में भारतीय टीम तीन साल बाद खेलने उतरेगी।

पिछली बार 2016 में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उससे पहले 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस मैदान पर अब तक खेले गए चार टी-20 में दो बार रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली।

दो बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती।दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 हुए, भारतीय टीम 8 में जीती। दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच दो मैच खेले गए।

दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती। पिछली बार दोनों टीमें न्यूलैंड्स में आमने-सामने हुई थी। तब भारतीय टीम ने उस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था।

दोनों टीमें :- भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीकाक्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेम्बा बवुमा, जुनियर डाला, बोर्न फोर्चुन, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डुसेन।

Exit mobile version