माइक हेसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से इस्तीफा दिया

माइक हेसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हेसन 2019 में ब्रैड हॉज की जगह पंजाब के कोच बने थे।

वे 10 महीने तक टीम के साथ जुड़े रहे। हेसन की कोचिंग में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। हेसन भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर चुके हैं।

वे 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम के कोच थे।हेसन ने लिखा मैंने पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।

हालांकि, मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है।

मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के टॉम मूडी भी कोच पद से हट चुके हैं। उनकी जगह ट्रेवर बेलिस टीम के नए कोच बनाए गए।

दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी अपने कोच जैक्स कालिस को हटा दिया। उनके साथ सहायक कोच साइमन कैटिच भी टीम से अलग हो चुके हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *