पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने एजाज अहमद

एजाज अहमद को पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी घोषणा की.एजाज अहमद साल 2009 से ही कोचिंग दे रहे हैं.

वे पाकिस्तान-ए और इससे पहले भी अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एजाज कोलंबो में पांच सितंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप से टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे.

एजाज साल 2010 में कुछ समय के लिए पाकिस्तान की सीनियर टीम के भी कोच रहे थे. इसके अलावा वह पाकिस्तान की अंडर 16 टीम को भी कोच रह चुके हैं. 

एजाज अहमद ने कहा पीसीबी ने मुझपर भरोसा किया, इसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं. मुझे युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है.जूनियर क्रिकेट किसी भी देश की लाइफलाइन है. मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.

एजाज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 60 टेस्ट मैचों में 3315 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने 250 वनडे भी खेले हैं जिमसें उन्होंने 10 शतकों की मदद से 6564 रन बनाए थे. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *