बीसीसीआई ने अगले साल जनवरी में भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज की घोषणा की। बीसीसीआई ने बताया कि श्रीलंकाई टीम अगले साल 5 जवनरी से 10 जनवरी के बीच तीन मैच खेलेगी।
सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदौर में 7 जनवरी और तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए सहमति दे दी है।
दरअसल, 5 से 10 जनवरी के बीच जिम्बाब्वे की टीम भारत दौरे पर आने वाली थी, लेकिन आईसीसी ने उसे प्रतिबंधित कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने तारीख और स्थानों में बिना बदलाव किए श्रीलंकाई टीम को बुलाया है।