भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी एटीपी कर्शी चैलेंज टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को दोहरी सफलता हासिल करने में सफल रहे। युकी सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में, जबकि डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहीं, साकेत माइनेनी को दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा। आठवीं वरीय युकी ने सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में लिथुआनिया के गैरवरीय लौरयनास गिरीगेलिस को 7-6, 6-1 से पराजित किया। एक घंटे, 19 मिनट तक चले मुकाबले में युकी ने आठ में सात ब्रेकप्वाइंट बचाए।
22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगले दौर में रूस के शीर्ष वरीय तैमूराज गाबाश्विली से सामना होगा। साकेत को स्पेन के तीसरी वरीय एड्रियन मेनेदेज के हाथों 6-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। डबल्स में युकी और मेनेदेज की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी माइनेनी और दिविज शरण को 3-6, 6-4, 10-7 से शिकस्त देकर अंतिम चार में प्रवेश किया। सिंगल्स में पहले ही हार चुके रामकुमार रामनाथन को डबल्स में भी हार का सामना करना पड़ा।