मुझे बहुत मजा आया (I had fun):
यह वाक्य भी आपके साथी के शरीर में नई स्फूर्ति भर देगा। जब आप पूरी तरह से संतुष्ट होतें है जो बरबस ही आपके मुख से यह वाक्य निकल जाता है। ठीक उसी प्रकार से संभोग के बाद अपने साथी को अपनी बाहों के आगोश में लेकर और उसके कान के पास आकर धिमें से इस वाक्य को कहें निश्चय ही आपका साथी एक बार फिर आपको प्यार करने लगेगा।