शादी से पहले कुंवारियों की पार्टी: भारत में बढ़ता चलन

sexy-girl-waiting

शादी के दिन से पहले कुंवारी लड़कियों के जश्न का प्रचलन समाज के ऊँचे तबके के साथ-साथ मध्यम वर्ग में भी बढ़ रहा है।

अजीबो गरीब सजावट, अजीब कपडे, लिंग के आकर का केक, यहाँ तक की पुरुष स्ट्रिप्पर- अपने कुंवारेपन को अलविदा कहने के जश्न में अब महिलाओं को कोई संकोच नहीं।“ऐसे जश्न में प्रवेश पाना किसी भी पुरुष का सपना होगा। आकर्षक महिलाओं से भरा हुआ कमरा, और हर तरफ मदहोशी का आलम।

अजीबोगरीब सजावट, अ“हम मेघा के लिए ऐसे ही जश्न का आयोजन कर रहे हैं! और क्यूंकि हमारे पास बॉम्बे में ये करने के लिए कोई उचित जगहन हीं, हम मनोरी जायेंगे, वहां जाने के लिए हम शनिवार को मार्वे फेर्री पर इकट्ठे होंगे। केक, गेम्स, शराब और बाकि चीज़ों के लिए प्रति व्यक्तिक रीब 1500- 2000 रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।”

शादी से पहले के जश्न के लिए ये ईमेल मेघा की सभी महिला मित्रों को भेजा गया था। उनके पास इस आयोजन के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे, लेकिन फिर भी लड़कियों के इस मस्त मौला जश्न की तयारी जोर शोर से थी।

विवाह समारोह आयोजक अनिषा थदानी इससे सहमत हैं। वे कहती हैं कि पैसे की कमी लोगों को मस्ती करने से नहीं रोक सकती, सिर्फ बजट छोटा या बड़ा हो सकता है।

मदहोशी

“आप ऐसा जश्न बॉम्बे में भी कर सकते हैं। लेकिन काफी लोग अब इसका आयोजन बॉम्बे से दूर गोवा, राजस्थान यहाँ तक की बंगकोक या हांगकांग में करना पसंद करने लगे हैं।”

मेघा की दोस्तों ने शहर से दूर तटीय समुद्र के किनारे बसे छोटे से गाँव मनोरी में ऐसे जश्न का आयोजन किया। दिन और जगह निर्धारित करने के बाद इसकी तैयारी में केवल दो दिन लगे।

“यह सब ज्यादा मुश्किल नहीं था लेकिन जश्न के अनुसार सामान ढूँढकर एकत्रित करना थोडा टेढ़ा काम है। कुछ लोग ये सामान घर से ही बेचते हैं। मैंने ऐसे एक व्यक्ति से संपर्क किया और सेक्स से जुडे खिलोने आर्डर किये, जैसे की लिंग के आकार का एक खिलौना। अगले दिन ये खिलौने उस व्यक्ति से लेकर हम जश्न के लिए रवाना हो गए,” शिखा ने बताया।

गरम मसाला

सभी तैयारियां मेघा की जानकारी के बिना की गयीं और अपनी महिला दोस्तों के इस अद्भुत उपहार को देखकर मेघा बहुत खुश हुई। “यह मज़ेदार था, एक अजीबोगरीब जश्न आपके लिए आयोजित किया गया जिसमे हर पल एक नया आश्चर्य था! मेरे लिए आयोजित इस अद्भुत जश्न के बाद मेरा मानना है कि ऐसा जश्न हर कुंवारी लड़की को शादी से पहले ज़रूर करना चाहिए। जहाँ सब मौज मस्ती कर रहे हों।”

उन्होंने कहा कि जश्न का माहौल मदहोशी से भरा था, जिसमे सभी महिलाओं ने अत्यंत आकर्षक कपडे पहने थे।“ऐसे जश्न के प्रविष्ट होना हर लड़के के लिए स्वप्न के समान होगा। बहुत सारी आकर्षक महिलाएं, ढेर सारी शराब और मौजमस्ती और नाच गाना,” मेघा कहती हैं।

पुरुष स्ट्रिप्पर

हो सकता है कि शादी की भागदौड़ में आपके पास इस जश्न की तैयारी का समय न हो। ऐसे में आप पेशेवर जश्न नियोजकों का सहारा ले सकते हैं। आप बस उन्हें अपनी ज़रूरतों की सूची दे दें, और सब कुछ आपके लिए हाज़िर कर दिया जायेगा। लेकिन याद रहे की इसके लिए मोटी कीमत भी देनी पड़ेगी।

अनिषा का कहना है कि महिलाएं इस तरह के जश्न के लिए15-20 लाख रूपए तक खर्च करने के लिए राज़ी होती हैं। “आप लिमोजिन (लम्बी कार) भी किराये पर ले सकती हैं- यह आजकल एक फैशन बन गया है।

“आप पुरुष स्ट्रिपर का भी इंतज़ाम कर सकती हैं। बस आपको पता होना चाहिए कि ये कैसे करना है। ये किसी के लिए काम नहीं करते- सिर्फ किसी की सिफारिश या पहचान के ज़रिये बुलाये जा सकते हैं।” उन्होने बताया कि इसके लिए लगभग 15000 रूपए का खर्चा होता है।

अनुपयुक्त

एक परंपरागत, रीति रिवाजों वाली शादी से पहले इस तरह का जश्न सुनने में अजीब बेशक लगे, लेकिन इसका चलन तेज़ी से बढ़ रहाहै।

“लोग अब शादी की तारिख के साथ ही इस तरह के आयोजन की तैयारी भी कर लेते हैं,” अनिषा का कहना है। “मध्यमवर्गीय या अमीर, किसी भी प्रष्ठभूमि के लोग अब अपने आपको एक अनोखी रात का जश्न करने की अनुमति दे देते हैं।”

Check Also

जानें आखिर क्‍यूं आकर्षक दिखती हैं भरे बदन वाली लड़कियां

आज जहां जीरो फिगर की चाह ने सैकड़ों लड़कियों को दुबला बना दिया है वहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *