Ten questions asked before the marriage – दस सवालों के जवाब शादी से पहले पूछे

Wedding-Couple-Pic

Ten questions asked before the marriage – दस सवालों के जवाब शादी से पहले पूछे

शादी एक महत्वपूर्ण फैसला है। इसके बाद बहुत सी जिम्मेदारियां आ जाती है और कई बार आपकी स्वच्छंदता पर भी रोक लग जाती है। शादी करने से पहले न सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक तौर पर भी तैयार होना बहुत जरूरी है। लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है कि आप अपने होने वाले हमसफर के बारे में जानकारियां हासिल करें।

इसके लिए आपको काफी सवालों के जवाब तलाशने की जरूरत है। शादी से पहले सेक्स संबंध, दोस्तों से संबंध, शादी से पहले रोमांस इत्यादि के बारे में भी आपको पता होना चाहिए जिससे भविष्य में आपका वैवाहिक जीवन यानी दांपत्य जीवन सुखमय बीत सकें। आइए जानें 10 सवालों के जवाब जो शादी से पहले पूछने जरूरी होते हैं।

शादी से पहले लड़का-लड़की जब मिलते हैं तो जरूरी नहीं कि वे एक-दूसरे के अतीत के बारे में ही बात करें और अतीत के बारे में बातें करना सही भी नहीं है। लेकिन कुछ ऐसी बातें जरूर हैं, जो शादी से पहले पूछना जरूरी है। दरअसल, शादी से पहले किए जाने वाले सवालों के दौरान आप अपने होने वाले हमसफर की पर्सनालिटी और सोच से रूबरू होते हैं। इतना ही नहीं आप अपने हमसफर की इच्छा -अनिच्छा को जानकर भविष्य में इन बातों का भी ख्या‍ल रख सकते हो। 

Check Also

How to get rid of REALLY bad period pain । पीरियड्स के दिनों में दर्द से छुटकारा पाने के तरीके जानिए

How to get rid of REALLY bad period pain :- हम आपको  बताने जा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *