Joint Family Problems After Marriage:
भारतीय समाज में परिवार को काफी तवज्जो दी जाती है इसलिए भारतीय समाज अन्य समाजो से भिन्न और ऊँचा माना जाता है लेकिन नई-नई शादी शुदा जोड़े के लिए परिवारवाद विचार कई बार ना चाहते हुए भी समस्या पैदा कर देता है।
परिवार के साथ उठना,परिवार के साथ खाना नये शादी शुदा जोड़े के रोमांस और स्पाइसी सेक्स की हत्या कर देता है। पारिवारिक मूल्यों और एकता में रहना चाहिए इसमे कोई संदेह नही है लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते और उनके व्यक्तिगत समान काफी गोपनीय होते है इसलिए विवाहित जोड़े को संयुक्त परिवार की जगह आपसी प्यार की अधिक आवश्यकता होती है और इसके लिए उन्हें एक ऐसा घर चाहिये होता है जो उनका अपना निजी घर हो।
अगर आप नये भारतीय विवाहित जोड़े है और अपने पुरे परिवार के साथ रहते है तो जरुर आप सारा दिन एक ऐसे मौके की तलाश करते होंगे जिसमे आप और आपकी नई नेवली पत्नी कुछ समय साथ में या एकांत में बिता सके। आइये जानते है संयुक्त परिवार के साथ रहने वाले नये भारतीय जोड़े को किस-किस समस्या का सामना करना पड़ता है।