अगर आपको अपनी लेडी लव का दिल जीतना है, तो उन्हें करीब से जानने की कोशिश करें। उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखने के साथ ही इन टिप्स को आजमा कर देंखे:
आपके रिलेशनशिप में मजेदार बात तभी होगी, जब आप अपनी लेडी लव का दिल जीतने में कामयाब होंगे। अब कहा तो ये तक जाता है कि महिलाओं को खुश करना खासा मुश्किल काम है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है। आपको जरूरत है तो बस एक बार उनके करीब आकर दिल में जगह बनाने की और फिर अगर आप यह करने में सफल हो गए तो आपके लिए आगे की राह बेहद आसान हो जाएगी।
समझना शुरू करें
– आपके लिए बेस्ट तरीका यही है कि सबसे पहले आप पार्टनर के नेचर को समझने की कोशिश करें. साथ ही उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानें।
– वैसे, ज्यादातर पुरुष यह शिकायत करते हैं कि महिलाओं को समझ पाना नामुमकिन है, लेकिन यह सौ फीसदी सच नहीं है, आप इस सोच को बदलें. उन्हें समझने में जल्दबाजी न दिखाएं।
– अगर कुछ समय उनके साथ बिताएंगे तो ये आसान हो सकता है। आप एक ऐसी जगह तलाशें, जो मिलने के लिहाज से कंफ़र्टेबल व कूल हो। कुछ पल बिताकर आप अपने मन की बात कर सकें, वहीं, ऐसे में सेक्स को बैक बर्नर पर रखें. हालांकि, सेक्स बॉन्डिंग में हेल्प करता है, लेकिन रिलेशनशिप में वह फोकस पॉइंट नहीं होना चाहिए।
अपनाएं इन्हें…
– यह सच है कि महिलाओं को पुरुषों से एक तरह की सेफ्टी की जरूरत होती है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि उन्हें ही-मैन की तलाश है। आप हर वक्त उनके आने-जाने या बाहरी लोगों से संबंधों की चिंता न करें और न ही उनसे इस बारे में ज्यादा पूछताछ, जब उन्हें आपकी जरूरत होगी तो वह खुद ही आपको बताएंगी।
– आप हैंडसम हैं और सेक्सी हैं, तो यह आपकी पर्सनैलिटी के लिए बहुत अच्छी बात है, लेकिन आपकी पार्टनर को सिर्फ यही अट्रैक्ट करे, ऐसा नहीं हो सकता. लेडी लव को यह लुक जरूर लुभाएगा, लेकिन आपका सेल्फ