Every Bride’s 8 Fears On Her Wedding Day: आज हम आपको शादी से जुड़ा वो राज बताने जा रहे है जो हर विवाहित ने फील क्या होगा। असल में शादी एक ऐसा फैसला है जिसमें कई बार सोचने और समझने की ज़रूरत होती है। वहीं शादी लाइफ का सबसे खूबसूरत पल होता है, जिसे लेकर हर लड़की सपने देखती है। शादी के वक्त लड़की के दिमाग में सही और गलत को लेकर उलझनें चल रही होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें शादी वाले दिन दुल्हन सोचती है।
1- क्या मैंने सही फैसला लिया?
इसमें दो राय नहीं कि हर लड़की के दिमाग में पार्टनर को लेकर दुविधा रहती है। चाहे वो कितना भी परफेक्ट मैच क्यों न हो। शादी के दिन फेरे लेते वक्त भी लड़की के दिमाग में ऐसी बात चल रही होती हैं कि क्या मैंने सही पार्टनर पंसद किया है। क्या वो पूरी लाइफ साथ देगा? क्या हम दोनों परफेक्ट मैच हैं? कुछ ऐसे ही सवाल दुल्हन के दिमाग में होते हैं। ऐसा होना लाजिमी भी है, खासकर अगर आप अरेंज मेरिज कर रहे हैं तो।
(READ:- क्या आप जानते हैं हिन्दू शादी में रस्मों के साइंटिफिक कारण)
2-बिना पेरेंट्स के कैसे रहूंगी?
किसी भी लड़की के लिए अपने मां-बाप को छोड़कर पति के घर जाना आसान नहीं होता। विदाई के वक्त उन सभी हसीन पलों की याद आ जाती है, जो उसने अपने पेरेंट्स के साथ बिताए हैं। शादी के वक्त भी लड़की के दिमाग में यही सब रहता है कि मम्मी-पापा के बिना कैसे रहूंगी? अगर आपके दिमाग में कुछ ऐसे ही विचार है तो रिलैक्स रहें।
यह बात अपने दिमाग में हमेशा रखें कि आपको पेरेंट्स के साथ ज्यादा दिन नहीं रहना। इसलिए इस बात को लेकर ज्यादा परेशान न हों और शादी के बाद की लाइफ के लिए सोचें। पति की फैमिली में भी काफी सारे लोग आपको नए मिलेंगे, जिनके साथ आपको एक फैमिली की तरह रहना है।
(READ:- लाल किताब के टोटके व उपाय Lal Kitab Ke Totke)
3-जैसा सोचा था, वैसा ही हो रहा है ना?
जैसा शादी को लेकर सोचा था, वैसा ही हो रहा है ना? इस तरह के विचारों को लेकर दुल्हन परेशान हो जाती है, क्योंकि हर लड़की के दिमाग में अपनी शादी को लेकर सपने होते हैं और लड़की वैसे ही शादी करना चाहती है।
शादी और सगाई का अरेंजमेंट, लहंगा, मंडप, खाना और शादी की सजावट आदि। अगर ऐसा कुछ आप भी सोच रही हैं तो ज्यादा न सोचें, अगर कहीं कोई कमी लग रही है तो आप अपनी सलाह दे सकती हैं।
(READ:- नाम के पहले अक्षर से जानिये किसी का भी व्यक्तित्व)
4-सब कुछ टाइम से होना
अक्सर शादी के वक्त लड़का और लड़की दोनों टाइम को लेकर थोड़ा सोच में रहते हैं। बरात में लोग नाचने या बाकी रीति-रिवाज में टाइम लगा देते हैं, जिससे दुल्हन को काफी समय इंतजार करना पडता है। वैसे, ही कई बार पॉर्लर में टाइम लगने से थोड़ा रुकना पड़ता है।
शादी के वक्त ऐसे कारणों से वेट करना पड़ता है। ऐसे में, अगर आपको लगता है कि ट्रैफिक और बाकी रीज़न की वजह से लेट हो सकते हैं, तो शादी को लेकर थोड़ा-सा टाइम स्पेस रखें, ताकि लेट होने पर कोई दिक्कत न हो।
(READ:- खूबसूरत लड़की को कैसे पाये)
5-मैं मोटी को नहीं लग रही?
हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वो शादी के दिन राजकुमारी लगे। ऐसे में, वो शादी से पहले ही फिटनेस को लेकर थोड़ा सतर्क हो जाती है और शादी के दिन तक परेशान रहती है कि कहीं लहंगे में मोटी न लगे।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो सबसे पहले आप फिटनेस पर ध्यान दें और वेडिंग ड्रेस ऐसी खरीदें, जो आपकी बॉडी को सूट करती हो। शादी से पहले वेडिंग ड्रेस पहन कर देख लें, ताकि कमी होने पर ठीक की जा सके और फोटो को लिए पहले से ही फोटोग्राफर से सही फोटो के लिए सही पॉश्चर को लेकर डिस्कस कर लें।
(READ:- सेक्स टूरिज्म के लिए दुनिया भर में मशहूर है ये 10 देश)
6- मेकअप कैसा होगा?
हर दुल्हन शादी से पहले मेकअप को लेकर बहुत बड़ी उलझन में होती है। सबसे पहले किससे मेकअप कराएं, यही सबसे बड़ी परेशानी है। दूसरा कैसा मेकअप होगा, यह बात दुल्हन के दिमाग में चल रही होती है। ज्यादातर दुल्हन स्टेज से लेकर विदाई तक एक ही वेडिंग ड्रेस में होती है। ऐसे में, मेकअप का सही होना भी ज़रूरी है। ऐसी परेशानी के लिए दुल्हन को सबसे पहले स्किन टोन के बारे में पता होना चाहिए।
दूसरा, मेकअप के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि शादी में मेकअप कराने से कोई दिक्कत न हो। दुल्हन पर किस तरह का मेकअप अच्छा लगेगा, इसके लिए शादी से पहले एक बार मेकअप ज़रूर ट्राय कर लें।
(READ:- लड़की पटाने के दस आसान तरीके)
7-इन-लॉज कैसे होंगे?
सबसे बड़ा प्रश्न यही होता है कि सास-सुसर कैसे होगें। पार्टनर की फैमिली कैसी होगी? इसके लिए सबसे सही तरीका है कि आप पहले से ही पति की फैमिली से बातचीत शुरू करें। पहले से बात करने से आपको वहां के तौर-तरीकों के बारे में पता चल जाएगा और आपको पहली बार वहां जाकर अनजान नहीं लगेगा।
शादी से पहले एक बार अपनी सुसराल ज़रूर जाएं और साथ में गिफ्ट लेकर भी जाएं। इससे आपके सास-सुसर को अच्छा लगेगा। वहां जाने पर खाना परोसने और बाकी काम में मदद करें। इससे आप खुद को अलग महसूस नहीं करेंगी।
(READ:- धन और समृद्धि को बढ़ाते हैं ऑफिस में रखे ये पौधे)
8-सुसराल वालों को में सही लग रही हूं ना?
शादी के दिन मेहमानों की भीड़ होती है, लड़के की तरफ से भी लोग होते हैं और लड़की की तरफ से भी। शादी के दिन सब की नज़रें दुल्हन पर होती हैं। ऐसे में, दुल्हन का नर्वस होना स्वाभाविक है। शादी में लड़के वालों की तरफ से क्या कमेंट और कॉम्पलिमेंट आ रहे हैं, मैं कैसी लग रही हूं, इन सब बातों को लेकर थोड़ी टेंशन रहती है। हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन वह क्वीन लगे और सब उसकी तारीफ करें।