8-सुसराल वालों को में सही लग रही हूं ना?
शादी के दिन मेहमानों की भीड़ होती है, लड़के की तरफ से भी लोग होते हैं और लड़की की तरफ से भी। शादी के दिन सब की नज़रें दुल्हन पर होती हैं। ऐसे में, दुल्हन का नर्वस होना स्वाभाविक है। शादी में लड़के वालों की तरफ से क्या कमेंट और कॉम्पलिमेंट आ रहे हैं, मैं कैसी लग रही हूं, इन सब बातों को लेकर थोड़ी टेंशन रहती है। हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन वह क्वीन लगे और सब उसकी तारीफ करें।