7 Reasons Why People Cheat on their Partners
अब तक अनुमान लगाया गया है की इंडिया से लेकर विदेशों तक में रिलेशनशिप में चीटिंग करने वालों में लगभग 60 फीसदी पुरुष हैं। ये अपनी लाइफ और शादी से बोर होकर, जिम्मेदारियों से बचने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करते हैं और खास बात ये है कि ऐसा वो अक्सर 30 की उम्र में करते हैं। आज ऐसी ही कुछ परेशानियों, कारणों के बारे में जानेंगे कि रिलेशनशिप को खत्म करने के लिए ज्यादातर पुरुष ही क्यों जिम्मेदार हैं।