क्यों कतराते हैं पुरूष आई लव यू बोलने से!
पुरूष हर चीज को अपने दिमाग में रखे रहते हैं और जब उसे रखना असहनीय हो जाता है, तब जाकर वह अपनी पाटर्नर को बोलते हैं। इसी तरह से अक्सर यह देखा जाता है कि कई बार लडकियां अपने ब्वायफेंरड को मजबूर करती हैं कि वह उनसे तीन शब्द प्यार के यानी की आई लव यू बोले। लेकिन इसके लिये आपको अपने आदमी पर किसी तरह का फोर्स डालने की जरूरत नहीं है। लडके अपने आप से आई लव यू क्यों नहीं बोलते आइये जानते हैं इसके पीछे के छुपी हुई वजह को-