प्यार क्या है? जाने मेडिकल साइंस में What is Love in Hindi

SEX-Girl-getting-a-Rose

प्यार क्या है? जाने मेडिकल साइंस में What is Love in Hindi

प्यार क्या है? इस सवाल के भावनात्मक और सामाजिक ताने-बाने में कई जवाब हैं, मगर मेडिकल साइंस की दुनिया में प्यार एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है। शरीर में कुछ हार्मोन्स और केमिकल्स का कॉकटेल व्यक्ति को प्यार की राह पर ले जाता है। कई बार प्यार को एक रोग भी मान लिया जाता है, लेकिन यह एक केमिस्ट्री है, जिसे समझना बेहद दिलचस्प है।

प्यार की न्यूरोलॉजिकल स्थिति के तीन पड़ाव बताए हैं। प्यार के हर एक पड़ाव के लिए अलग-अलग तरह के हार्मोन्स और केमिकल्स उत्तरदायी होते हैं आमतौर पर जिसे प्यार कहा जाता है, वह शरीर में होने वाला एक प्रकार का हार्मोनल बदलाव है।

इसे बीमारी जैसे नकारात्मक शब्द से नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि प्यार एक सकारात्मक भावना है जो मस्तिष्क को ऊर्जा से भर देती है। लेकिन जब प्यार में अपने आपको या किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाने की बात आती है तो इसका संबंध उन प्राकृतिक हार्मोनल बदलावों से नहीं होता

Check Also

Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज

Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज समुद्रशास्त्र में शरीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *