महिलाओं की तरह पुरूष बिल्कुल भी भावनाओं में बहने वाले और अपने दिल की गहराइयों को दिखाने वाले जैसे बिल्कुल भी नहीं होते। हर आदमी दिखाता है कि वह अंदर से बहुत कठोर है लेकिन ऐसा असली जिंदगी में होता नहीं है। हर पुरुष को अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार, समझ, देखभाल, सेक्स, खुशी और कमिटमेंट चाहिये होता है। अगर आप का भी एक बॉयफ्रेंड है, जिसके साथ आप सालों से रिलेशनशिप में हैं तो आपको यह लेख जरुर पढ़ना चाहिये। पुरुषों को अपनी गर्लफ्रेंड से सेक्स के अलावा भी बहुत कुछ चाहिये होता है, जिसे काफी गर्लफ्रेंड अनदेखा कर देती हैं।
1 प्यार पुरुष भले ही बाहर से दिखने में कठोर लगते हैं, लेकिन उन्हें अच्छा लगता है कि कोई उनसे प्यार करे। प्यार एक ऐसी चीज है जिसे हर मर्द अपने रिलेशनशिप में चाहता है।
2 स्थिरता रिश्ते में अगर स्थिरता रहती है तो उन्हें अच्छा लगता है। वे चाहते हैं कि जब वह थके हारे घर पर आएं या फिर जब भी वह अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करें, तो वह उनसे उनके पूरे दिन का हाल चाल पूछे और उन्हें समझे
3 समझ पुरुष चाहते हैं कि उनकी प्रमिका उनकी जरुरतों को समझे। अगर वह परेशान हैं तो भी उनकी परेशानियों को बढ़ाने के बजाए घटाने की सोंचे।
4 उन्हें जगह दें पुरुष हमेशा धोखेबाज नहीं होते, उन्हें भी रिलेशनशिप में स्पेस की आवश्यकता होती है। उनके सामने रोना और झिकझिकाना