Things Men Notice First about Women: अक्सर महिलाये एक से बढ़कर एक जतन करती है की पुरुष उनकी तरफ आकर्षित हो, इसके लिए महिलाएं घंटों तैयार होने में लगा देती है इतना ही नहीं मेकअप की किट भी खत्म हो जाए लेकिन उनका श्रृंगार खत्म नहीं होता। पर क्या आप जानती हैं कि पुरुष की नज़रों के टकराते ही आपकी कौन सी अदाए उन्हें आपका दिवाना बना देती है? या क्यों वे आपको एक नज़र देखकर अनदेखा कर देते हैं? अगर इन सवालों के जवाब ना हैं तो अपनी जानकारी को बढाने के लिए नीचे दी गई बातों पर गौर करें।
मुस्कान
चेहरे पर मुस्कान महिला की जिंदादिली का प्रतीक है। अगर आपकी मुस्कान उनके मन को छूती है? तब स्पष्ट है कि वो आपको एक दिलेर व बहादुरी महिला मानते हैं। ऐसी महिलाएं जिंदगी का आनंद लेना भी जानती हैं तथा उन्हें मुश्किलों का सामना करना भी बखूबी आता है।