सोशल नेटवर्क प्यार: इन्टरनेट पर अपने बॉय फ्रेंड का पीछा करना

मेरे एक दोस्त ने यह कबूल किया की वो अपने बॉय फ्रेंड की इन्टरनेट पर हर हरकत पर नज़र रखती है।

“मैं 24×7 इस चीज़ पर नज़र रखती हूँ की वो इन्टरनेट पर क्या कर रहा है। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है। मुझे लगता है इससे मैं उसे ज़्यादा अच्छे से जान पाऊँगी,” उसने कहा। मैं सोचने पर मजबूर हो गयी की क्या सोशल नेटवर्क बदलाव ला रहे हैं जिस तरह से हम रिश्तों में बर्ताव करते हैं। क्या ऑनलाइन किसी का पीछा करना, असल ज़िन्दगी में किसा का पीछे करने से ज़्यादा सही माना जाता है?

अजीब?

मेरी यह दोस्त और उसका बॉय फ्रेंड सिर्फ एक महीने से साथ में हैं और अपने इस जवान रिश्ते में बहुत खुश है। “हम प्यार के उस ख्वाब वाली स्थिति में थे जब सब कुछ अच्छा ही अच्छा लगता है,” मेरे दोस्तों ने कहा। इसके बाद उसने बताया की वो किस पागलपन से अपने बॉय फ्रेंड की इन्टरनेट पर हर हरकत पर कैसे नज़र रखती है।

“मैं अपने आप को रोक ही नहीं पाती यह देखने से की वो फेसबुक पर क्या ‘like’ करते है या क्या ‘tweet’ करते है, और वो कौन कौन सी वेबसाइट देखता है। मैं हर उस चीज़ पर नज़र रखती हूँ जो वो इन्टरनेट पर करता है। तुम मुझे इस तरह से ना देखो। तुम मुझे ऐसा महसूस करा रही हो जैसे की मैं पागल हूँ,” उसने कहा।

करीबी

शायद यह प्यार ही था जो उन्हें इतना पागल बना रहा था। “मुझे नहीं पता। मैं सिर्फ यह जानने के लिए बेताब थी की जब मैं उसके आस पास नहीं होती तो वो क्या करता है। मुझे लगता है यह रोमांटिक होने की निशानी है, पागलपन की नहीं,” उसने मुझे कहा।

खैर, शायद, रोमांस का आईडिया ही समय के साथ बदल गया है। और यह रोमांस का एक नया चेहरा है। इन्टरनेट पर मिले रहने की वजह से मुझे सच में अपने बॉय फ्रेंड से बहुत नज़दीकी महसूस होने लगी थी।  “मुझे यह अपनापन और नज़दीकी ज़्यादा लगती है, और कुछ डरने वाली बात नहीं,” उसने कहा।

नज़र रखने वाला?

तो क्या उसके बॉय फ्रेंड को उसके इस ‘इन्टरनेट’ के बर्ताव के बारे में पता था? “हमने इस बारे में कोई बात तो नहीं की है। ये किस्सा उठाया ही नहीं गया। लेकिन मुझे लगता है की मेरे यह इन्टरनेट पर उसकी पूरी जानकारी

Check Also

Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज

Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज समुद्रशास्त्र में शरीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *