वजह से आधे रास्ते में ही छूट गए थे। इससे आपको अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी। ब्रेक अप के बाद के दर्द से उबरने के लिए मित्रों के समूह से अच्छा अन्य कोई विकल्प नहीं है। मित्र आपके मस्तिष्क को सकारात्मक दिशा में ले जाने में सहायक होते हैं। अपने मित्रों के साथ रहें तथा उनसे बात करके अपने ब्रेक अप के दुःख को दूर करें। आप नया जीवन प्रारंभ कर रहे हैं तथा कोई भी नई चीज़ आपको खुशी का एहसास दिलायेगी। घर की साज सज्जा में परिवर्तन करें। यह चुनाव आपका और केवल आपका होना चाहिए कि आप अपना घर किस प्रकार सजाना चाहते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि अपने पूर्व साथी से संबंधित सभी वस्तुओं को हटा दें। इससे आप वर्तमान में और तरोताजा रहेंगे रेक अप के बाद योग और ध्यान का अभ्यास करके आप स्वयं को व्यस्त रख सकते हैं। म्युज़िक, डांस, पेंटिंग, कुकिंग या नई भाषा! कुछ भी हो, कुछ नया सीखें जो आपको व्यस्त रखने में सहायक होगा। इसके अलावा यदि आप उचित चुनाव करें तो आप ऐसा कुछ सीख सकते हैं जो आगे चलकर आपकी जीविका का साधन बन सकता है या इसकी सहायता से आप नया व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं।