यह बात सच है कि प्यार होने में कुछ समय नहीं लगता। परंतु ब्रेक अप उससे भी कम समय में होता है! जब आप लंबे समय से किसी रिश्ते में रहते हैं और वह रिश्ता टूट जाता है तो आप सोचते हैं कि आप कभी भी इस दर्द और दुःख से बाहर नहीं निकल पायेंगे। परन्तु यहाँ आप पूरी तरह गलत हैं। कोई भी कारण क्यों न हो अपने जीवन में हुए नुकसान के बारे में सोचकर जीवन बिताना कभी भी अच्छा नहीं होता। अत: ब्रेक अप के बाद आवश्यक है कि आप अपना ध्यान बंटाने के लिए कुछ नए काम करें। ब्रेकअप से आप क्या-क्या सीख सकती हैं आपको अनेक लोग अनेक प्रकार की सलाह देते हैं। परन्तु यह बात महत्वपूर्ण है कि आप अपना जीवन किस प्रकार जीना चाहते हैं। सफल जीवन के लिए आवश्यक है कि जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारात्मक हो। याद रखें कि ब्रेक अप का एक सकारात्मक बिंदु यह है कि अब आप जो चाहे वह कर सकते हैं।
अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप करने के कुछ कठोर तरीके ऐसा कुछ करें जो साहसिक, आनंददायक और मज़ा देने वाला हो। यही वह समय है जब आप ये सब चीज़ें कर सकते हैं। उन सब अच्छी बातों पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयत्न करें जो तब संभव है जब आप फिर से अकेले हों। यदि आप ब्रेक अप के बाद स्वयं का ध्यान हटाने के लिए किसी उपाय की तलाश में हैं तो इन सुझावों को पढ़ें। इनमें से जो आपके लिए उपयुक्त हो उसे अपनाएँ। ऐसा कोई शौक अपनाएँ जिसमें आपके अधिक से अधिक समय और प्रयास की आवश्यकता हो। इससे उन बुरी घटनाओं से आपका ध्यान हटेगा। यदि आप ऐसा कोई शौक रखते हैं जिसके परिणाम उत्पादक हों तो इससे आपके आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ावा मिलेगा।
क्या कभी आप अकेले घूमने गए हैं? यदि नहीं तो यही समय है जब आप नए स्थानों की सैर कर सकते हैं और नए अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। ब्रेक अप के बाद ऐसा करने से एक फायदा यह भी होता है कि आप को स्वतंत्र बनने में सहायता करता है। खुद को लाड़ प्यार करने के लिए कुछ समय निकालें। किसी स्पा या सैलून में जाकर और स्वयं को सजाएँ, संवारें। मेकओवर से न केवल आपका शारीरिक रूप बदलेगा बल्कि इससे आपकी भावनात्मक अवस्था में भी परिवर्तन होगा।
ज़रा सोचें और इस बात का पता लगायें कि आपके ऐसे कौन से सपने थे जो इस संबंध की