How to Get Over a Break Up – ब्रेकअप के बाद कैसे संभालें अपने आप को

SEX-relationships_lead

बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया? और आप अपसेट हैं। बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने पर आप कितनी टेंशन में आ जाती है ना। हम आपको बता रहे हैं बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने पर अपने आप को कैसे संभालें। यदि आप इस झगड़े में अपने आपको संभालना चाहती हैं तो सबसे जरूरी है मानसिक स्थिति स्पष्ट रखें। जब हमारा किसी से विवाद या झगड़ा होता है तो हम उस रिश्ते के भविष्य के बारे में नहीं सोचते जिससे चीजें गलत होना शुरू होती हैं। हालांकि झगड़े के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना बेहद कठिन होता है। लेकिन कम से कम झगड़े के बाद तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और सोचें कि शांति पाने के लिए आपको क्या कदम उठाना चाहिए।

बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद अपने आप को संभालने का तरीका निकालना बेहद जरूरी है कहीं ऐसा नहीं हो कि आपका बहुत लंबा चलने वाला रिश्ता एक छोटे से झगड़े से खत्म हो जाये। जब तक आप ब्रेक अप नहीं चाहें तब तक कोई झगड़ा आपका रिश्ता नहीं तोड़ सकता। इसलिए हम आपको बता रहे हैं इस स्थिति का सामना करने के कुछ तरीके। कैसे निपटे बॉयफ्रेंड के गुस्‍से से? बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद अपने आप को कैसे संभालें? उस जगह से निकल जाना बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद संभलने का सबसे पहला तरीका है कि आप अलग हट जाएँ।

जब झगड़ा होता है तो हम कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाते और उलझ जाते हैं। बेकार में उलझने से अच्छा है कि आप निकल जाएँ। ऐसा करने का सबसे अच्छा आइडिया है कि आप अपने आप को वहाँ से हटा लें। उस जगह से निकल जाएँ जिससे आपका गुस्सा कुछ कम हो जाएगा। बॉयफ्रेंड की गलतियों की लिस्ट ना बनाएँ यदि आपने अपने बॉयफ्रेंड की गलतियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है तो ऐसा करना बंद कर दें।

दूसरे व्यक्ति पर अपना प्रभाव जमाने के लिए हम उसकी गलतियों की लिस्ट बनाना शुरू कर देते हैं जिससे कि झगड़े जैसी स्थिति में उस पर भावनात्मक वार कर सकें यानि उसको इमोशनल ब्लैकमेल कर सकें। लेकिन ध्यान रखें कि एक अच्छे रिश्ते में व्यक्ति पर उंगली उठाना उचित नहीं है। अपने दोस्त पर उंगली उठाना एक अच्छे दोस्त की निशानी नहीं है। थोड़ी देर शांत रहें और अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। लड़ाई जीतने की बजाय दिल जीतें आप लड़ाई जीतना चाहती हैं या दिल जीतना? पसंद आपकी है।

अगर आप दिमाग से काम लेंगी तो आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा। यदि वाद-विवाद कर अपने आपको ऊपर रखने में आपको मजा आता है तो ठीक है लेकिन यदि आप अपने बॉयफ्रेंड का दिल जीतना चाहती हैं तो झगड़ा बंद कर दें।

Check Also

Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज

Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज समुद्रशास्त्र में शरीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *