आपका ध्यान साथी पर केन्द्रित है :
वास्तव में जब आप आँखों में देख रहे होते है तो आप अपने साथी के संकेत दे रहे होते है कि आप अपने साथी पर विशेष रूप से ध्यान दे रहे है। आप साथी पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना न केवल महिलाओं को पसंद आता है किंतु पुरुष साथी भी इसका आनंद लेते है। इन सब के साथ-साथ आंखों का अच्छा संकेत रिश्तों में सकारात्मकता भी लाता है।
ऊपर दिए सभी सुझावों को आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के साथ-साथ अच्छे और नये रिश्ते को शुरू करने के लिए भी कर सकते है। आँख से बातें करना ऐसे अचूक तरीका है जिससे आप अपने रिश्ते के किसी भी मोड़ पर प्रयोग कर ले ये आपके रिश्ते में हमेशा ताजगी और विश्वास ही पैदा करेगा।