विज्ञान ने भी लोहा माना है :
अब तो विज्ञान ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है जब आप किसी की आँखों में देखते है तो आंखों के माध्यम से आपकी भावनाओं का आदान-प्रदान भी होता है इसलिए अगर आप रोमांटिक मूड में है और मुह से बोलने में जिझक रहे है तो आपका ये काम आपकी ऑंखें फौरन कर सकती है। आँखे आपके इरादे जाहिर कर आपके साथी को भी रोमांटिक मूड में लाने में सहायक बन सकती है।