समतल नाभि वाली महिलाएं
समतल नाभि वाली महिलाओं से ज़रा संभलकर ही रहना चाहिए। कारण यह है कि ऐसी महिलाएं तुनक मिजाज़ होती है यानी ये कभी भी किसी किसी बात का ग़लत मतलब निकालकर आपको तकलीफ पहुंचा सकती हैं। ऐसी महिलाओं में एक बड़ी कमी यह होती है कि किसी में गुण कम और खामियां ज्यादा देखती हैं। इसलिए आमतौर पर इनके दोस्त कुछ समय बाद इनसे कन्नी काट लेते हैं।