Belly Button Shape Personality नाभि में छुपे हैं महिलाओं के कई राज
समुद्रशास्त्र में शरीर के अंगों से व्यक्ति के चरित्र और भविष्य के बारें में पता लगाया जाता है। आज हम स्त्री की नाभि को देखकर कैसे आप उसका चरित्र जान सकते हैं वो बताएँगे। कहा जाता है कि जो बातें व्यक्ति की आंखों से व्यवहार से और बात-चीत से नहीं जाना जा सकता वह नाभि देखकर जान सकते हैं। आइये, स्त्री की नाभि देखकर उनकी राज की बातें जानने की कला सीखें।