एलिवेटर का ले मजा :
अधिकांश प्रफेशनल्स अपने पार्टनर के साथ प्यार करने के लिए कुछ वक्त एलिवेटर में बिता सकते हैं। अमूमन अगर आप नाइट शिफ्ट करते हैं , तो चंद मिनटों के लिए अपने पार्टनर के साथ ऑफिस की लिफ्ट में प्यार कर सकते हैं। चंद पलों के लिए लिफ्ट रोककर इश्क करने का मज़ा लाजवाब होता है। इन चंद पलों का रोमैंस आपको और काम करने की एनर्जी भी देता है।
इस बारे में साइकॉलजिस्ट अमित वर्मा कहते हैं कि पांच मिनट सेक्स करने का आइडिया बहुत ही फायदेमंद होता है। जब आपके पास प्रोपर सेक्स करने के लिए टाइम नहीं हो , तो ऐसे में चंद पलों का सेक्स आपको स्ट्रेस और फ्रस्ट्रेशन से दूर रखता है। एलिवेटर में सेक्स करने का आइडिया इसलिए भी बेहतर है , क्योंकि यहां आप भीड़भाड़ से दूर रहकर एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं।