कामसूत्र एवं उसके बाद के कई कामशास्त्रों ने प्रेम के चार भेद बताए हैं। वैसे सच तो यह है कि प्रेम, प्रेम होता है इसका क्या भेद? लेकिन भारत के प्राचीन काल में काम को एक कला के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया है, इससे प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के जीवन में नीरसता उत्पन्न नहीं हो पाती और उनके जीवन में प्रेम रस हमेशा घुलता रहता है।
कामसूत्र (kamasutra) सभी लगभग सभी कामशास्त्रों ने प्रेम को चार भागों में बांटने की कोशिश की हैा यहां प्रेम के उस स्वरूप को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में समझाने की कोशिश की गई है। अंत:क्रिया, अभिमान, स्वीकृति और अनुभव के रूप में प्रेम को आज के हिसाब से समझाया गया है ताकि प्रेमी-प्रेमिका का प्रेम रस सभी सूख न पाए।
* अंत:क्रिया:हर प्रेम संबंध आपसी अंत:क्रिया यानी एक-दूसरे के संपर्क में आने, बार-बार मिलने-जुलने और अधिक समय तक साथ बिताने से उत्पन्न होता है। कामशास्त्रियों का मत है कि स्त्री पुरुष जितना अधिक से अधिक वक्त एक साथ गुजारेंगे, उनके बीच प्रेम उतना ही प्रगाढ़ होगा।
शादी से पूर्व: शादी से पहले प्रेमी-प्रेमिका घूमने-फिरने, साथ पढ़ने, पुस्तकालय में समय बिताने, आधुनिक समय में शॉपिंग करने व सिनेमा देखने में अधिक से अधिक वक्त बिता सकते हैं। पार्क, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल जैसे जगह अधिक समय तक साथ रहने के लिए प्रेमियों के लिए मुफीद जगह है।
शादी के बाद: अरेंज मैरेज में दो अनजान लोग मिलते हैं जबकि प्रेम विवाह में पूर्व के प्रेमी-प्रेमिका शादी के बंधन में बंधते हैं। शादी से पहले जहां दोनों मिलने के लिए रोज-रोज नए रास्ते तलाशते रहते हैं, वहीं शादी के शुरुआत में तो यह चलता रहता है, लेकिन ज्यों-ज्यों समय बीतता जाता है दोनों घर-गृहस्थी, बच्चे और काम की वजह से एक-दूसरे को कम वक्त देते हैं, जिससे रिश्तों की मिठास समाप्त होती चली जाती है।
यही वजह है कि अधिकांश जोड़े देखने से ही दुखी लगते हैं, उनमें आनंद का भाव ही नहीं दिखता है। शादी के बाद भी घर के अंदर खाना बनाने, साथ टीवी देखने, डीवीडी पर सिनेमा देखने, बच्चों को साथ स्कूल छोड़ने, साथ चाय पीने, खाना खाने, घरेलू कामों में एक-दूसरे की मदद करने जैसे कामों के जरिए हर वक्त नजदीकी के अहसास से भरे रह सकते हैं।
छुट्टी के दिनों में साथ में लूडो, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन जैसे खेल भी खेला जा सकता है, बाहर घूमने, शॉपिंग या सिनेमा के लिए भी जाया जा सकता हैा कम से कम