सफाई रखें:
अकसर देखा जाता है काम के तनाव में लोग अपने डेस्क पर दस्तावेजों को सही से नही रखते है जिस कारण कार्यालय में जरूरत पड़ने पर दस्तावेज,पेंसिल,रबड़ या नोटपैड झटपट नही मिलते है। आप 5 से 10 मिनट खर्च कर डेस्क पर पड़े दस्तावेजों को उनकी आवश्यकता के क्रम अनुसार व्यस्थित कर सकती है। जब आपका काम करने वाला डेस्क पूर्ण व्यस्थित होता है तो आपके आसपास रहने वाले कर्मचारियों और बॉस के मन में भी आपके प्रति अच्छी भावना पैदा करता है।