पोशाक से बॉस को प्रभावित करें:
कार्यालय में अन्य कितने लोग क्या-क्या कर रहे है और उनका ऑफिस में आने का क्या स्टाइल है इससे आपको मतलब नही होना चाहिए। आप ऑफिस में हमेशा पेशेवर कपड़े ही पहन कर जाएं। ऑफिस की पार्टी हो या फिर मीटिंग जींस,फूहड़ रंग की ड्रेस, बिना प्रेस हुए कपड़े या फिर अंग प्रदर्शित करने वाले कपड़े पहनने वाले को बॉस अपना और कंपनी का प्रतिनिधित्व देने में भरोशा नही करते है। आपकी पोशाक सिलवायी हो या फिर बनी बनाई है इससे कोई फर्क नही पड़ता है। आपकी ड्रेस साफ़,फिटिंग और पेशेवर लगनी चाहिए। बेहतर काम और अच्छी ड्रेस हर बॉस को प्रभावित करती है।