समय की कद्र:
कम्पनी और बॉस दोनों का समय बहुत कीमती होता है इसलिए ऑफिस हमेशा समय से पांच मिनट पहले पहुचे और कम्पनी के समय पर अपना काम शुरू करें दें हो सकता है आपको यह बात कंपनी भक्त और असरदार ना लगें पर याद रखिये बॉस अपने नजर में आने वाले हर कर्मचारी की छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखते है।
इसके अतिरिक्त ऑफिस ने आपके लिए जो भी काम तय किए है आप उन सभी कामों को तय समय पर ही पूरा कर दें। समय प्रबंधन और कौशल दोनों का मिलन अगर सही से किया जाएं तो बॉस को जीतने की कोशिश बिलकुल आसान हो जाती है।