HOW TO WIN YOUR BOSS HEART: ऑफिस में स्टाफ की और बॉस की नजर में आने के लिए अधिकतर लड़कियां चापलूसी और फ़्लर्ट का सहारा लेती है जो प्रमोशन पाने के रास्ते में अधिक कारगर साबित नही होता है। बेशक कर्मचारियों के लिए यह दुर्भाग्य है कि बॉस के साथ रिश्ते को अद्भुत बनाने के लिए कोई ‘जादुई गोली’ नही होती है लेकिन फिर कुछ ऐसे बर्ताव और एक्सपर्टस द्वारा दिए सरल सुझाव हमारे सामने मौजूद है जिनकी मदद से अपने कैरियर प्रगति में सुधार लाने,ऑफिस में प्रमोशन पाने और बॉस का दिल जितने का काम बखूबी कर सकती है।
कम्पनी का अध्ययन करें: जब आप नौकरी पर लग जाती है तो आपके शिक्षा और प्रशिक्षण दोनों का काम ऑफिस और आपकी नजर में समाप्त हो जाता है। आप कम्पनी में सारा ध्यान अपने काम अथवा अपने आउटपुट पर लगा देती है जो अच्छी बात है लेकिन अगर आप कंपनी के साथ आगे बढ़ना चाहती है तो आपको कम्पनी का अध्ययन करना होगा और इसके लिए आपको अलग से वक़्त भी निकलाना पड़ेगा। आप कंपनी की वर्तमान स्थिति और भविष्य के टारगेट का गहन अध्ययन करें जिससे आप कम्पनी को उसके गोल तक पहुचने में अपने आइडियाज देने की पहल कर सकें। जब आप प्रॉब्लम को दूर करने के लिए नए-नए और प्रभावित आइडियाज अपने बॉस के सामने रखती है तो आप अपने आइडियाज की वजह से बॉस की पसंदीदा कर्मचारी बनती जाती है।