अपने होठों को त्वचा पर जगह दे :
आप अंग्रेजी के ओ शब्द की कल्पना कर अपने होठों को साथी की चुनी हुई त्वचा पर रख कर मजबूती से प्रेस करें और इस तरह सील कर दें कि हवा भी प्रवेश ना कर सके। सबसे अहम बात याद रखिये जब आप लव बाइट के लिए यह प्रक्रिया कर रहे हो तो आप अपने होठों को त्वचा पर नाजुक ढंग से रखे।