लव बाइट देने से पहले अनुमति लें :
लव बाइट जुनून का एक निशान हैं जिसे आप ऐसे साथी को देते है जो आपके अंतर्गत आता है और यह एक ऐसा यौन निशान होता है जो सारी दुनिया को नजर आता है इसलिए अपने पार्टनर की बॉडी पर लव बाइट देने से पहले उनकी अनुमति जरुर ले।
अगर आपके पार्टनर को हिक्की कवर करने में कोई परेशानी या फिर इन चुंबन निशानों से उसे परिवार या दोस्तों के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है तो पहले छुपाने का प्रबंध कर उसे भरोसे में लें उसके बाद ही प्रयास करें। इसके अतिरिक्त अन्तरंग के समय वाइल्ड मूड ना होने पर इसके दर्द के बारें में भी आगाह जरुर कर दें।