अपनी हद न पार करें :
फ़्लर्ट करते वक़्त एक सरल नियम याद रखें आप ना ही हद पार करें और ना ही हद पार करने दे। फ़्लर्ट करने का ये कतई मतलब नही है फ़्लर्ट में कुछ भी बोला जा सकता है। आप खुद किसी को भी गलत तरीके से अपनी तरफ आकर्षित न करे। ऑफिस में अनुपयुक्त बोलने ,छूने , या इशारा करने के कोशिश ना ही करनी चाहिए ना ही इनकी आज्ञा किसी अन्य साथी को देनी चाहिए फिर वो चाहे कितना करीबी ही क्यों न हो। अगर आप फ़्लर्ट करते वक़्त इन बातो का ध्यान नही रखती है तो इसकी कीमत आपको नौकरी और अपने कैरियर से चुकानी पड़ सकती है।