हलके अहंकार को कयाम रखे :
आपको हमेशा आपने आप रूखा और सख्त दिखाने की जरूरत नही है। कुछ चीजो के लिए आप मान लीजिये आदमी ,आदमी ही रहेगा , हामरा अभीप्राय : अहंकार से है एक बात आप गांठ बांध लीजिये दूसरों की मदद करने में पुरुष गौरव का अनुभव करते है इसलिए अगर आप ऑफिस में फ़्लर्ट करना चाहती है तो आपको उनके हलके फुल्के अहंकार को कयाम रखना होगा। प्रिंट आउट लेते समय या ऑफिस के छोटे मोटे काम में उनकी मदद लेनी चाहिए। ऐसा करने से उनका ईगो भी कयाम रहेगा और आपको अपने दम पर सब कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।