मजाक करें :
कार्यालय में काम कर रही महिलाओं को अक्सर काम में व्यस्त देखा जाता है उन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे वो मुस्कराना ही भूल गयी हो अगर आप भी ऐसा कुछ करती है तो फौरन आपनी आदत बदल डालिए। वक़्त आ गया है कि आप साथियों से बता दे कि आप कड़ी मेहनत और मस्ती दोनों करने में सर्वश्रेष्ठ हैं और पुरुष भी मुस्करती खिलखिलाती महिलाओं से ही प्यार करते है। आजकल कार्य क्षेत्र पर काम को लेकर काफी तनाव रहता है उस पर जब आप अपने साथी पर अच्छे और हलके फुल्के जोक्स बना कर मुस्करती है तो आपकी मुस्कान से तनाव तो कम होता ही है साथ में अच्छी समझ से किये हास्य को वह सारी उम्र नही भूल पाते बस जोक करते वक़्त आप किसी को किसी अन्य साथी के सामने शर्मिदा न करें।