बिना काम में भी बातचीत करें :
आप सिर्फ जरूरत पर ही फ़्लर्ट मत करें। पुरुष इस बात को जल्द ही भांप लेते है और आप पर मतलबी होने का ठप्पा लगा देते है। किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करते वक़्त शुरू में सिर्फ और सिर्फ काम की ही बातें के बारे में बात कर सकती है और जल्द ही आप अपने आप व्यक्तिगत शौक साझा कर बातों को दिलचस्प बना सकती है। प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद लंच टाइम या ब्रेक टाइम जब भी आपको वक़्त मिले थोड़ी देर के लिए आप अपने साथी के पास जाकर उससे हलकी फुलकी फ़्लर्ट कर सकती है। सहयोगियों से फ़्लर्ट करते वक़्त पेशेवर रिश्ते को नुकसान नहीं होगा इस बात का खास ख्याल रखें।