पोशाक से प्रभावित करें :
अगर आप काम पर फ़्लर्ट करना चाहती है तो बहुत ज्यादा त्वचा को दिखाने वाले कपडे पहनने की गलती बिलकुल न करें। अधिक एक्सपोज वाले कपड़ो में फ़्लर्ट करने पर कई बार पुस्र्ष साथी इसे गलत संदर्भ में ले जाते है। एक शोध के अनुसार ऑफिस में काम करने वाले आदमी लॉन्ग स्कर्ट और गले तक पहनी शर्ट वाली महिला की तरफ एक अच्छी इमेज के साथ जल्दी आकर्षित होते है आप अपने ऐसी ही या इससे भी अच्छी फॉर्मल ड्रेस जो आपके रूप को और निखरती हो उनका चुनाव कर सकती है। आपको ऑफिस में फ़्लर्टी बनने के लिए मिनी स्कर्ट या इससे मिलती जुलती किसी ड्रेस की कोई जरूरत नहीं है।