दिल से सोचें :
आप सालों से जिन लोगो के साथ काम कर रही है उन्हें आप दुसरे आम पुरुष के रूप में नही ले सकती बेशक ही वह पुरुष क्यों न हो। जब कभी आप ऑफिस में फ़्लर्ट शुरू करने के बारे में सोच रही हो तो सबसे जरूरी बात याद रखना चाहिए कि आप फ़्लर्ट उसी से करें जिसे आपके आस पास रहना पसंद हो इसलिए आप ऑफिस में ऐसे शख़्सियत वाले पुस्र्ष की तलाश कीजिये जो आपको ऑफिस में नोटिस करता हो।
फ़्लर्ट करने के लिए आपको ऐसे व्यक्ति से ज्यादा कुछ प्लान करने की जरूरत नही बस वक़्त और समय की नजाकत समझते हुए जो भी करे दिल से करे अधिक प्रयास बिलकुल मत करें। कभी-कभी फ़्लर्ट के लिए आप मुस्कान और आँखों के इशारे का सहारा भी ले सकती है। सबसे अहम बात आप खुद के बारे में अच्छा महसूस करने वाली बने इससे आपको दूसरों के बारे में भी दिल से अच्छा सोचने में मदद मिलेगी।