तारीफ करें :
किसी की प्रशंसा करने में आपको कुछ भी खर्च नही करना पड़ता। महिलावों ही नही पुरुषों में भी तारीफ और प्यार की भूख होती है वे भी अपनी उपलब्धियों के स्वीकारें जाने पर अन्दर से झूम उठते है। अगर आप ऑफिस में किसी की उपलब्धि पर मुकबला छोड़ दिल से बधाई देती है तो आपकी इमेज अच्छी भावना से सच्चा काम करने वाली की तो होती है साथ में दिल से की गयी तारीफ आपके साथी की हमेशा याद रहेगी जिससे आपकी जरूरत पर वह आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा इसलिए दिल खोल कर अपने साथियों की सच्ची प्रशंसा कीजिये।