घर में कभी नहीं लगानी चाहिए ताजमहल की तस्वीर’ :- वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र कभी गलत नहीं होता । इसीलिए भारत मे  जितने भी मंदिर हैं वो सभी वास्तु के अनुसार निर्मित हैं। मंदिरों में वास्तुशास्त्र का महत्वपूर्ण योगदान रहता था क्योंकि यह एक शुभ और सकारात्मकता ओर शांति देने वाला स्थान होता है तथा वहीं ताजमहल एक मजार है श्मशान है अशुभ स्थान है। यहाँ का वास्तु नकारात्मकता से परिपूर्ण है इसीलिए अनेक घटनाएं देखने को मिलती हैं जिसमे परिवारों का टूटना प्रमुख है।आओ इसके अनेक उदाहरण से देखें :-

1 :- टीना डाबी :- मैं सोच रहा था कि आखिर टीना डाबी को अतहर के साथ तलाक की नौबत क्यों आई.तभी फिर मुझे कहीं एक तस्वीर नजर आ गई जिसमें टीना डाबी और अतहर ताजमहल के सामने उस अभिशप्त बेंच पर बैठकर फोटो खींची है।

अब आप इतिहास को देखते हुए खुद ही जानिए कि जिसने भी प्रसिद्ध कपल ने इस अभिशप्त बेंच पर बैठ कर फोटो खिचवाई है तो इस अभिशप्त बेंच ने सिर्फ 1 महीने में अपना असर दिखा दिया।

2 :- व्लादिमीर पुतिन :- अब आप एक और उदहारण ही ले लीजिये जब सन 2000 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया।

3 :- प्रिंसेस डायना :- इसी तरह ही जब 1992 में ब्रिटिश राजकुमारी डायना भी ताजमहल देखने पहुंची थीं। दस महीने बाद ही डायना और चार्ल्स का तलाक हो गया।

4 :- टॉम क्रूज :- 2011 में टॉम क्रूज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे और ताजमहल के सामने फोटो भी खिंचवाई थी। यहाँँ से लौटने के बाद 2012 में टॉम क्रूज का उनकी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया था।

5 :- रसेल ब्रांड :- कैटी पेरी 2009 (दिसंबर) में हॉलीबुड एक्टर रसेल ब्रांड ताजमहल देखने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड कैटी पेरी भी आई थीं। यहां से लौटने के बाद दोनों ने शादी भी की, मगर 14 महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया।

6 :- बोरिस बेकर :- 2012 में दुनिया के महान टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया।

7 :- जैकलीन कैनेडी :- 1962 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहते हुए भारत-पाकिस्तान की गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस दौरान वे ताजमहल देखने भी पहुंची थीं। यहां से लौटने के बाद 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ.कैनेडी की हत्या हो गई और जैकलीन अकेली रह गई थीं।

8 :- डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया :- इस साल की शुरूआत में भारत आये डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप भी ताजमहल देखने गये थे। सुना है जनवरी में दोनों का तलाक होने वाला है।

इसीलिए इन तथ्यों के देखते हुए वहाँ की कोई वस्तु लेना या इस प्रकार के चित्र घर पर रखना वास्तु अनुसार उपयुक्त प्रतीत नहीं होते और वह नकारात्मक ऊर्जा परिवार विघटन का कारण बनती है।

Check Also

Janiye kin chhoti-chhoti baton ko dhyan men rakhne se aati hai ghar men khushali । जानिए किन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखने से आती है घर में खुशहाली

हमारे रोज की भाग दौड़ भरी-जिंदगी में कई छोटी-छोटी बातें होती हैं जिनपर हम शायद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *