भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष गरीब मां के बेटे का पीएम बनना पचा नहीं पा रहा है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षियों का मेरे लिए विरोध इसलिए लगातार आक्रामक होता जा रहा है कि पिछली जाति के लोग देश के ऊंचे पदों पर बैठे हुए हैं और भाजपा की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है।

मोदी ने ये बयान भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शनों को लेकर दिया। मोदी ने अपने नमो ऐप के जरिए स्पीच दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अध्यक्षों से भी बातचीत की।मोदी ने कहा मेरे विरोधी ये बात हजम नहीं कर पा रहे हैं कि एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए एक के बाद एक जीत के लिए जानी जा रही है।

वहीं, विपक्ष का एजेंडा है कि झूठ पर झूठ बोलकर मोदी को हटाओ, उसकी कुर्सी और उसकी पहचान छीन लो। आप देखेंगे कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है ये अब बढ़ता ही जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा उनके आक्रामक होने की ये वजह नहीं है कि हमने कोई गलती नहीं की।

इसकी केवल यही वजह है कि हमारे विपक्षी भाजपा की बढ़ती ताकत को हजम नहीं कर पा रहे हैं। वे ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि पिछड़ी जातियों में पैदा हुए लोग देश में टॉप पोजिशन हासिल कर सकते हैं।भाजपा को ब्राह्मण और बनिया की पार्टी समझा जाता था। जब हमें अपनी पसंद का शख्स चुनने का मौका मिला तो हमने एक दलित को देश का राष्ट्रपति बना दिया।

विपक्षी ये नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं कि भाजपा गरीबों की पार्टी बन गई है, जिसके पास पिछड़ी जाितयों और जनजातियों के सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हैं। इन सबके चलते भाजपा के खिलाफ एक आक्रामक विपक्ष खड़ा करने का माहौल बन रहा है।मोदी ने पार्टी वर्कर्स से कहा विपक्ष के जाल में ना फसें। संयम और सदाचार खोए बगैर आप 2022 तक नए भारत के निर्माण के लिए अपनी कोशिशों को दोगुना कर सकते हैं।

नए भारत में हर परिवार के लिए घर होगा, वो भी बिना जातिवाद और सांप्रदायिकता के। भाजपा के कार्यकर्ताओं को सबके हित के लिए काम करना होगा। अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। आज के दौर में अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहेंगे तो इससे राष्ट्र और समाजविरोधी तत्वों को फैलने के लिए मौका मिलेगा।

Check Also

20 जनवरी 2020 का राशिफल

मेष राशि :- आज के दिन आपको परिवार के बड़े-बुजुर्गों की चिंता लगी रह सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *