मेष- खर्च बहुत अधिक होगा. पैसे संभाल कर रखें. दफ्तर में कोई न कोई विवाद होगा. वृष- पैसों का नुक्सान हो सकता है. दफ्तर में काम का दबाव रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मिथुन- व्यापार और नौकरी में सावधान रहें. घाटा हो सकता है. किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं. कर्क- अच्छा धन लाभ होगा. ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यात्रा हो सकती है. सिंह- मेहनत के बूते धन लाभ होगा. पैतृक संपत्ति से होने वाला लाभ अटक सकता है. नौकरी में सफल रहेंगे. कन्या- पैसे खोने की संभावना है. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. दफ्तर में काम का बोझ रहेगा. तुला- धन लाभ होगा और बचत भी होगी. दफ्तर में काम ज्यादा रहेगा. नई नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा. वृश्चिक- धन लाभ आपको प्रसन्न कर देगा. नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धनु- पैसों की थोड़ी तंगी रहेगी. पैसों को लेकर चिंतित रहेंगे. नौकरी में काम ज्यादा करना होगा. मकर- व्यर्थ के कार्यों में पैसा खर्च होगा. दफ्तर में गंभीर बहस हो सकती है. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. कुंभ- पैसों की स्थिति शानदार रहेगी. नौकरी सावधानी से काम करें. जोश के कारण गलती होगी. मीन- खर्च ज्यादा होगा. नौकरी में कड़ी मेहनत से सफल रहेंगे. सहयग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.